Magh Purnima 2021: Magh Purnima is considered to have special religious significance. On the day of Magha Purnima, special virtue of bathing, donation and worship is obtained in the holy river. The special significance of Kalpavas has been told in Prayagraj. Kalpavas ends on this day i.e. Maghi Purnima. According to the Panchang, the full moon date of the Shukla Paksha of Magha month starts from February 26, the date of the full moon day will end on February 27. Significance of bathing, charity and worship Magh Purnima is considered a very auspicious day. This day is said to be very auspicious for performing religious works. According to the mythological belief, bathing in the morning on Magh Purnima eliminates diseases. By donating, all the obstacles in a person's life are overcome. The worship of this day gives special blessings of the deities. At the same time, it is also believed that bathing on Maghi Purnima attains salvation. Know Magh Purnima 2021 Kab Hai And Magh Purnima 2021 Date.
Magh Purnima 2021: माघ पूर्णिमा का विशेष धार्मिक महत्व माना गया है. माघ पूर्णिमा के दिन पवित्र नदी में स्नान, दान और पूजा का विशेष पुण्य प्राप्त होता है. प्रयागराज में कल्पवास का विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन यानि माघी पूर्णिमा पर कल्पवास का समापन होता है. पंचांग के अनुसार माघ मास की शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा की तिथि 26 फरवरी से आरंभ हो रही है, पूर्णिमा की तिथि का समापन 27 फरवरी को होगा. स्नान, दान और पूजा का महत्व माघ पूर्णिमा को बहुत ही शुभ दिन माना गया है. धार्मिक कार्यों को करने के लिए इस दिन को अत्यंत शुभ बताया गया है. पौराणिक मान्यता के अनुसार माघ पूर्णिमा पर प्रात: काल स्नान करने से रोगों का नाश होता है. दान करने से व्यक्ति के जीवन में आने वाली तमाम बाधाएं दूर होती हैं. इस दिन की जाने वाली पूजा से देवताओं का विशेष आर्शीवाद प्राप्त होता है. वहीं ऐसा भी माना जाता है कि माघी पूर्णिमा पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है. जानें माघ पूर्णिमा 2021 कब है ।
#MaghPurnima2021KabHai #MaghPurnima2021Date